बिहार के मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में शनिवार को पुलिस ने पांच मिनीगन कारखाने का भंडाफोड़ कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है। मुफस्सिल थाने के प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि लक्ष्मीपुर दियारा क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे पांच मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया तथा इस मामले में उनके मालिक मोहम्मद गुलफाम, मोहम्मद एहसान, मोहम्मद फिरोज तथा मोहम्मद बदरुद्दीन को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि यहां से पुलिस ने आठ पिस्तौल समेत कई गोली और बड़ी मात्रा में अर्धनिर्मित हथियार बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि सभी गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें