बिहार के छपरा जिले के कोपा थाना स्थित बैंक ऑफ इंडिया में चोरों ने रविवार की रात बैंक का लॉकर तोड़कर 45 लाख रुपये की चोरी कर फरार हो गए। सोमवार को बैंक का सफाई कर्मी जब सफाई करने पहुंचा तो ताला टूटा हुआ देखा। इसकी जानकारी शाखा प्रबंधक को दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चोर बैंक के पिछले दरवाजा का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया था। दरवाजे के पास से पुलिस ने एक कटर बरामद किया है। मौके पर एसपी एके सत्यार्थी ने पहुंच कर मामले की छानबीन की। पुलिस खोजी कुत्ता की मदद से जांच कर रही है। फिलहाल कोई सुराग नही मिल पाया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें