सिडनी टेस्ट में भारत की पारी और 68 रन से हार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 6 जनवरी 2012

सिडनी टेस्ट में भारत की पारी और 68 रन से हार

आस्ट्रेलिया के साथ सिडनी क्रिकेट मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन शुक्रवार को भारत की पूरी टीम 400 रन बनाकर आउट हो गई. गौतम गंभीर, सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण के अर्धशतकों के बावजूद भारत को दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन ही पारी और 68 रन की हार के साथ विदेशी सरजमीं पर लगातार छठी शिकस्त झेलनी पड़ी जिससे आस्ट्रेलिया ने चार टेस्ट की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली. 

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतकों के शतक से एक कदम दूर खड़े तेंदुलकर सौवें टेस्ट मैच की मेजबानी कर रहे सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 80 रन की पारी खेलकर एक बार फिर महाशतक के करीब पहुंचकर चूक गए. उन्होंने गौतम गंभीर (83) के साथ तीसरे विकेट के लिए 68 और लक्ष्मण के साथ चौथे विकेट के लिए 103 रन की साझेदारी की लेकिन भारत को पारी की हार से नहीं बचा पाये. निचले क्रम में आर अश्विन (62) ने जहीर खान (35) के साथ आठवें विकेट के लिए 56 और इशांत शर्मा (11) के साथ नौवें विकेट के लिए 42 रन जोड़कर भारत का स्कोर 400 रन तक पहुंचाया.

भारत एक समय तीन विकेट पर 271 रन बनाकर अच्छी स्थिति में दिख रहा था लेकिन बेन हिलफेंहास (106 रन पर पांच विकेट) की अगुआई में आस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने 15 रन के भीतर चार विकेट चटकाकर भारत के मध्यक्रम की रीढ़ तोड़ दी. पीटर सिडल ने 88 रन देकर दो विकेट चटकाए. भारत ने पहली पारी में 191 रन बनाए थे जिसके जवाब में आस्ट्रेलिया ने कप्तान माइकल क्लार्क के नाबाद 329 रन की मदद से चार विकेट पर 659 रन पर पारी घोषित की और 468 रन की बढ़त हासिल की. श्रृंखला का तीसरा टेस्ट अब 13 जनवरी से पर्थ के वाका मैदान पर खेला जाएगा. एससीजी पर यह भारत की दूसरी सबसे बड़ी हार है इससे पहले उसे जनवरी 2000 में पारी और 141 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा था.

कोई टिप्पणी नहीं: