मारुति 800 और ऑल्टो की जगह नए माडल. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 12 जनवरी 2012

मारुति 800 और ऑल्टो की जगह नए माडल.


देश में सबसे ज्यादा बिकने वालीं दो कारें- मारुति 800 और ऑल्टो (800सीसी) बीते जमाने की बात होने वाली हैं। लेकिन, चिंता की कोई बात नहीं क्योंकि मारुति सुजुकी इन दोनों कारों की जगह ज्यादा माइलेज देने वाले मॉडल पर काम शुरू कर चुकी है। मारुति का कहना है कि इन दोनों कारों की जगह पर लाए जाने वाली कार से ईंधन की खपत कम होगी और यह ज्यादा आधुनिक होगी। मारुति सुजुकी के एमडी शिंजो नाकानिशि ने बताया कि नया मॉडल दो सालों के भीतर बाजार में पेश कर दिया जाएगा। 

मारुति फिलहाल बाजार में कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना कर रही है। शिंजो नाकानिशि ने बताया, 'कभी न कभी हमें बदलना ही होता है। रिप्लेसमेंट मॉडल बन रहा है।' उन्होंने कहा कि ये दोनों मॉडल्स भारत में लंबे समय से हैं और अब जरूरत है कि इन्हें वर्तमान जरूरतों के अनुसार ढाल दिया जाए। उन्होंने बताया, 'नई कार का आकार-प्रकार आधुनिक होगा, हालांकि इसमें भी 800सीसी का इंजन होगा।' 

प्रदूषण मानको के चलते टॉप मेट्रो शहरों में मारुति 800 को पहले ही हटाया जा चुका है। ऑल्टो 800 की कीमत और इसकी सुविधाजनक राइडिंग के चलते भारतीय बाजार में इसने अपनी पकड़ बना ली। नैनो और ईऑन जैसी कारें युवा वर्ग को  लक्ष्य कर रही हैं और ऐसे में मारुति को इन दो मॉडलों का नया रूप लाना कंपनी को जरूरी लगा। हालांकि, ऑल्टो का 1000 सीसी वाला वर्जन (ऑल्टो K10) मार्केट में मिलता रहेगा। नाकानिशि ने कहा, 'हो सकता है कि ऑल्टो 800 को हम बाजार में चालू रखें और लोगों को ही फैसला लेने दें।' 

नया मॉडल विकसित करने को कंपनी को 550 करोड़ रुपये खर्चा करना पड़ सकता है। यह कार घरेलू बाजार को ध्यान में रखते हुए बनाई जा रही है। वैसे, कंपनी इसे भविष्य में गैर यूरोपियन यूनियन क्षेत्र जैसे लैटिन अमेरिका, नॉर्थ अफ्रीका और एशियन देशों में पेश कर सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं: