प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने रविवार को स्वर्ण मंदिर में प्रार्थना कर नववर्ष 2012 की शुरुआत की। प्रधानमंत्री पत्नी गुरशरण कौर के साथ सुबह साढ़े छह बजे गुरुद्वारा पहुंचे। उन्होंने वहां प्रार्थना की और भजन सुने। एक घंटे से अधिक समय तक प्रधानमंत्री गुरुद्वारे में रहे और इस दौरान लगभग 45 मिनट तक वह अपनी आंखें बंद कर भजन सुनते रहे।
प्रधानमंत्री यहां कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंचे। इस दौरान यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। शनिवार शाम ही प्रधानमंत्री यहां पहुंच गए थे और वह सर्किट हाउस में ठहरे थे। अमृतसर शहर में पिछले करीब एक सप्ताह से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। शुक्रवार को सुबह का तापमान -2.1 डिग्री दर्ज किया गया था, जो इस मौसम का सबसे ठंडा दिन था। इससे पहले, प्रधानमंत्री मार्च 2009 में स्वर्ण मंदिर आए थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें