इंदिरा गांधी इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर आधी रात के बाद लगी भयंकर आग में करोड़ों रुपए की संपत्ति जल कर खाक हो गई लेकिन इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। सूत्रों के अनुसार आग रात करीब 12 बजकर 45 मिनट पर सेलेबी कंपनी के मानव संसाधन विभाग में लगी। यह कंपनी एयरपोर्ट पर कार्गो सर्विस से जुड़ी हुई है।
पुलिस और फायर ब्रिगेड अधिकारियों ने बताया कि आग लगने की जानकारी रात एक बजकर 15 मिनट पर मिली। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने में चार घंटे से अधिक समय लगा और फायर ब्रिगेड की 33 गाड़ियों की मदद लेनी पड़ी। उन्होंने कहा कि आग पर लगभग सुबह साढ़े छह बजे काबू पा लिया गया।
अधिकारियों ने बताया कि मालवाहक भवन के पहले तल पर 10 एयरलाइंस के ऑफिस और सेलेबी का मानव संसाधन विभाग था। आग में ये सभी ऑफिस पूरी तरह जलकर राख हो गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें