अरुणाचल प्रदेश निवासी वायु सेना अधिकारी को वीजा देने से चीन के इनकार कर देने के बाद सरकार ने एक सैन्य प्रतिनिधिमंडल की चीन की यात्रा निरस्त कर दी है।
रक्षा संबंधी आदान-प्रदान कार्यक्रम के अंतर्गत यह प्रतिनिधिमंडल 10 जनवरी से चीन की यात्रा पर जाने वाला था। सूत्रों ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल के सदस्य अरुणाचल प्रदेश निवासी वायु सेना के ग्रुप कैप्टन एम पेंगिंग को चीन ने वीजा न देकर उकसाने वाली कार्रवाई की है। एअर वाइस मार्शल रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में जाने वाला यह दल चार दिन के प्रवास के दौरान बीजिंग, नानजिंग और शंघाई जाने वाला था। चीन हमेशा से अरुणाचल पर दावा जताता रहा है। भारत के विरोध के बावजूद वह यहां के निवासियों को वीजा से इनकार करता रहा है। 2010 में चीन ने पूर्व उत्तरी कमान के कमांडर बीएस जसवाल को इसलिए वीजा से मना किया था कि वे जम्मू-कश्मीर में सेवारत थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें