बिहार के नक्सल प्रभावित गया और जहानाबाद जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पुलिस ने शुक्रवार को तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक सहित 4.75 लाख रुपये बरामद किए गए हैं। गया के पुलिस अधीक्षक (नगर) सत्यवीर सिंह ने बताया कि विशेष कार्य बल के जवानों ने गुप्त सूचना मिलने पर गया के डेल्टा थाना क्षेत्र में तीन स्थानों पर छापा मारकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर उन क्षेत्रों से 20 पॉकेट और ड्राम में रखे विस्फोटक बरामद किए गए हैं। इसके अलावा बारूदी सुरंग बनाने में काम आने वाले रसायनिक पदार्थ जब्त किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि बरामद विस्फोटकों की जांच के लिए विशेषज्ञों को बुलाया गया है। उन्होंने कहा कि जहानाबाद जिले में भी गया और जहानाबाद पुलिस की संयुक्त छापेमारी में दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। यहां से पुलिस ने दो पिस्तौल बरामद किए हैं। सिंह ने बताया कि इन नक्सलियों के पास से 4.75 लाख रुपये भी जब्त किए गए हैं। पुलिस गिरफ्तार नक्सलियों से पूछताछ कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें