चन्द्रगुप्त प्रबंधन संस्थान द्वारा चलाए जा रहे स्टूडेंट गाइडेंस सेंटर (एसजीसी) से ट्रेनिंग लेकर कैट परीक्षा में शामिल होनेवाले 3 छात्रों को आईआईएम संस्थानों ने बुलाया है। एसजीसी मुप्त में एससी, एसटी और दूसरे पिछड़ेवर्ग के छात्रों को ट्रेनिंग उपलब्ध कराता है। कैट-2011 की परीक्षा में इस संस्थान से 25 छात्रों ने भाग लिया था।
तीनो छात्रों को सात आईआईएम संस्थानों से एक साथ कॉल किया गया है। पिछले साल एसजीसी से तरीक उर रहमान नामक छात्र का प्रवेश आईआईएम लखनऊ में हुआ था। छात्रों के इस उपलब्धि पर सीआईएमपी के निदेशक डा.वी.मुकुन्द दास ने खुशी जाहिर की और उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें