प्रकाश सिंह बादल द्वारा निर्वाचन आयोग की आलोचना किए जाने पर कांग्रेस ने मंगलवार को उन पर निशाना साधा। बादल ने निर्वाचन आयुक्त एस.वाई. कुरैशी को पिछले सप्ताह लिखे पत्र में उनसे कहा कि वह राज्य में तैनात निर्वाचन अधिकारियों को अपने संवैधानिक दायित्वों से परे न जाने का निर्देश दें। बादल के इस पत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा, "यह ऐसा मामला है जहां बर्तन कह रहा है कि केतली काली है।"
तिवारी ने कहा कि वह पंजाब के मुख्यमंत्री का काफी सम्मान करते हैं। साथ ही उन्होंने पंजाब सरकार पर आरोप लगाया कि उसने पिछले पांच सालों में प्रत्येक संवैधिानिक नियमों का उल्लंघन किया। इस बीच, विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा, "निर्वाचन आयोग चुनावों के दौरान की गई किसी भी शिकायत से निपटने के लिए सक्षम है।"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें