कांग्रेस ने की बादल की आलोचना. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 3 जनवरी 2012

कांग्रेस ने की बादल की आलोचना.



प्रकाश सिंह बादल द्वारा निर्वाचन आयोग की आलोचना किए जाने पर कांग्रेस ने मंगलवार को उन पर निशाना साधा। बादल ने निर्वाचन आयुक्त एस.वाई. कुरैशी को पिछले सप्ताह लिखे पत्र में उनसे कहा कि वह राज्य में तैनात निर्वाचन अधिकारियों को अपने संवैधानिक दायित्वों से परे न जाने का निर्देश दें। बादल के इस पत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा, "यह ऐसा मामला है जहां बर्तन कह रहा है कि केतली काली है।"


तिवारी ने कहा कि वह पंजाब के मुख्यमंत्री का काफी सम्मान करते हैं। साथ ही उन्होंने पंजाब सरकार पर आरोप लगाया कि उसने पिछले पांच सालों में प्रत्येक संवैधिानिक नियमों का उल्लंघन किया। इस बीच, विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा, "निर्वाचन आयोग चुनावों के दौरान की गई किसी भी शिकायत से निपटने के लिए सक्षम है।"

कोई टिप्पणी नहीं: