बंगाल में सत्तारूढ़ गठबंधन की साझेदार कांग्रेस ने शनिवार को ममता बनर्जी सरकार पर प्रहार करते हुए उसे किसानों की आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया। पार्टी ने बनर्जी पर आरोप लगाया कि इस मुद्दे पर उनकी टिप्पणी नौकरशाहों द्वारा दी गई 'गलत सूचना' पर आधारित है। पार्टी ने किसानों की आत्महत्या की जांच के लिए सर्वदलीय समिति गठित करने की मांग की। इस हफ्ते की शुरुआत में बनर्जी ने इस बात से इंकार किया था कि किसान भारी कृषि ऋण के कारण आत्महत्या कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि किसानों ने व्यक्तिगत ऋण और पारिवारिक समस्याओं के कारण आत्महत्या की।
राज्य कांग्रेस प्रमुख प्रदीप भट्टाचार्य ने यहां मीडियाकर्मियों से कहा, "मीडिया की खबरों तथा अन्य सूत्रों से हमें पता चला है कि 24 किसान आत्महत्या कर चुके हैं। कृषि विभाग के कुछ अधिकारी मुख्यमंत्री को गलत जानकारी दे रहे हैं, वरना वह क्यों कह रही हैं कि किसानों ने व्यक्तिगत ऋण और अवसाद के कारण आत्महत्या की। यह सच नहीं है।" भट्टाचार्य ने कहा कि कांग्रेस ने इस मुद्दे की जांच के लिए स्वयं एक समिति गठित की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें