बीजेपी नेता उमा भारती उत्तर प्रदेश के चरखारी से चुनाव लड़ेंगी. बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी ने खुद ही इसका ऐलान किया. बुंदेलखंड की चरखारी सीट पर लोधी मतदाताओं की भारी तादाद है. गौरतलब है कि इससे पहले जब उमा भारती बीजेपी में दोबारा शामिल हुई थीं तो उन्हें उत्तर प्रदेश में बीजेपी के चुनाव अभियान प्रभारी बनाया गया था. ऐसी अटकलें काफी समय उठ रही थीं कि उत्तर प्रदेश में चुनावी संभावना को बुलंद करने के लिए बीजेपी उमा को अपना उम्मीदवार बना सकती है और अब इस पर मुहर भी लग गई.
कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने कहा है कि इससे बीजेपी को कोई लाभ नहीं होने वाला है. कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने कहा कि उमा भारती की छवि अब भी मध्य प्रदेश के नेता की है इसलिए उनका यूपी में काई असर नहीं होगा. यही बात समाजवादी पार्टी नेता मोहन सिंह ने भी यही बात कही. पहले ही ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि प्रदेश में ओबीसी मतों को हासिल करने के प्रयास में भारतीय जनता पार्टी आगामी विधानसभा चुनावों में उमा भारती को प्रत्याशी बना सकती है.
पार्टी सूत्रों ने कहा था कि पार्टी प्रमुख नितिन गडकरी ओबीसी मतदाताओं का वोट हासिल करने के लिए उमा भारती को चुनाव लड़वाने के इच्छुक हैं. उमा भारती ने इस मौके पर कहा कि अगर राज्य में बीजेपी की सरकार बनती है तो वो उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाकर रहेंगी.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें