प्रसिद्द एवं विवादास्पद लेखक सलमान रुश्दी अब भारत नहीं आएंगे। रुश्दी ने सुरक्षा कारणों से जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में हिस्सा लेने से मना कर दिया है। फेस्टिवल शुरू हो गया है। रुश्दी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये इस फेस्टिवल में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे।
सम्मेलन के आयोजकों ने बुकर पुरस्कार विजेता लेखक की ओर से जारी बयान पढ़कर सुनाया। इसमें कहा गया है, ‘कई दिनों से मैंने इस मसले पर कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया क्योंकि स्थानीय अधिकारियों ने मुझे दिलासा दिलाया कि वो ऐसे बंदोबस्त करेंगे ताकि मैं जयपुर आकर फेस्टिवल में हिस्सा ले सकूं।’
रुश्दी ने आगे कहा ‘लेकिन महाराष्ट्र और राजस्थान के खुफिया सूत्रों ने मुझे जानकारी दी कि मुंबई के अंडरवर्ल्ड के गुर्गे मेरी हत्या कर सकते हैं। हालांकि इन खुफिया रिपोर्ट पर मुझे संदेह है लेकिन यदि मैं यहां आया और मेरे आने की वजह से साथी लेखकों और अन्य की जान खतरे में पड़ गई तो इसकी जवाबदेही मेरे ऊपर होगी।’ कई धार्मिक संगठन और लोगों ने रुश्दी के आगमन को लेकर अपना विरोध दर्ज कराया है। ये रुश्दी की पुस्तक ‘सैटेनिक वर्सेस’ को लेकर विरोध दर्ज करा रहे हैं। आयोजकों ने रुश्दी के भारत नहीं आने पर अफसोस जताया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें