रुश्‍दी साहित्य सम्मलेन में नहीं आएंगे. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 20 जनवरी 2012

रुश्‍दी साहित्य सम्मलेन में नहीं आएंगे.


प्रसिद्द एवं विवादास्‍पद लेखक सलमान रुश्‍दी अब भारत नहीं आएंगे। रुश्‍दी ने सुरक्षा कारणों से जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में हिस्‍सा लेने से मना कर दिया है। फेस्टिवल शुरू हो गया है। रुश्‍दी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये इस फेस्टिवल में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। 

सम्‍मेलन के आयोजकों ने बुकर पुरस्‍कार विजेता लेखक की ओर से जारी बयान पढ़कर सुनाया। इसमें कहा गया है, ‘कई दिनों से मैंने इस मसले पर कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया क्‍योंकि स्‍थानीय अधिकारियों ने मुझे दिलासा दिलाया कि वो ऐसे बंदोबस्‍त करेंगे ताकि मैं जयपुर आकर फेस्टिवल में हिस्‍सा ले सकूं।’

रुश्‍दी ने आगे कहा ‘लेकिन महाराष्‍ट्र और राजस्‍थान के खुफिया सूत्रों ने मुझे जानकारी दी कि मुंबई के अंडरवर्ल्‍ड के गुर्गे मेरी हत्‍या कर सकते हैं। हालांकि इन खुफिया रिपोर्ट पर मुझे संदेह है लेकिन यदि मैं यहां आया और मेरे आने की वजह से साथी लेखकों और अन्‍य की जान खतरे में पड़ गई तो इसकी जवाबदेही मेरे ऊपर होगी।’ कई धार्मिक संगठन और लोगों ने रुश्दी के आगमन को लेकर अपना विरोध दर्ज कराया है। ये रुश्‍दी की पुस्तक ‘सैटेनिक वर्सेस’ को लेकर विरोध दर्ज करा रहे हैं। आयोजकों ने रुश्‍दी के भारत नहीं आने पर अफसोस जताया है।  

कोई टिप्पणी नहीं: