टीम अन्ना को अपनी बहुप्रचारित चुनावी मुहिम के दौरान उस समय पहले बड़े विरोध का सामना करना पड़ा जब शनिवार को देहरादून में उसके मंच पर एक शख्स ने जूता फेंका। उस वक्त मंच पर टीम अन्ना के 2 प्रमुख सदस्य अरविंद केजरीवाल और किरन बेदी मौजूद थे।
शनिवार को टीम अन्ना के 2 अहम सदस्य अरविंद केजरीवाल और किरन बेदी उत्तराखंड के देहरादून में थे। टीम अन्ना के मंच पर जब अरविंद केजरीवाल और किरन बेदी पहुंच गए तब एक शख्स ने मंच पर अपना जूता फेंका। इससे वहां अफरातफरी मच गई। जूता फेंकने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है। 35 साल के इस शख्स का नाम किशनलाल है। यह देहरादून के ही प्रेमनगर इलाके का रहनेवाला बताया जाता है।
देहरादून के एसएसपी जी.एन. गोस्वामी का दावा है कि किशनलाल जूता फेंकना जरूर चाहता था, लेकिन वह फेंक नहीं सका, क्योंकि पुलिस ने पहले ही उसे दबोच लिया। इसके विपरीत वहां मौजूद कुछ चश्मदीदों के मुताबिक किशन लाल ने जूता फेंका जरूर, पर वह निशाने पर नहीं लग सका। टीम अन्ना की चुनावी मुहिम का यह पहला ही दिन था। उत्तराखंड से उसकी चुनावी मुहिम शुरू हुई। टीम अन्ना हालांकि साफ कर चुकी है इन चुनावों में किसी खास दल के पक्ष या विरोध में वोट देने की अपील नहीं करेगी, लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं है कि टीम अन्ना की इस चुनावी मुहिम का नुकसान सबसे ज्यादा कांग्रेस को होना है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें