सलमान रुश्दी ने रविवार को राजस्थान पुलिस पर उन्हें जयपुर साहित्योत्सव से उन्हें दूर रखने की साजिश रचने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने दावा किया कि उसे मुम्बई अंडरवर्ल्ड से फोन आया है कि यदि रुश्दी आयोजन में हिस्सा लेंगे, तो उनकी हत्या कर दी जाएगी। प्रतिबंधित पुस्तक 'द सैटनिक वर्सेस' के लेखक रुश्दी ने ट्विटर पर लिखा है, "राजस्थान पुलिस ने रुश्दी को दूर रखने की साजिश रची, मैंने पता लगाया है और मेरा मानना है कि मुझसे झूठ बोला गया। मैं नाराज हूं और बहुत गुस्से में हूं।"
राजस्थान पुलिस ने रुश्दी के उस आरोप पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि यह कहानी राजस्थान पुलिस ने गढ़ी कि रुश्दी की हत्या करने के लिए मुम्बई अंडरवर्ल्ड के भाड़े के हत्यारों को सुपारी दी गई है। पुलिस सूत्रों ने कहा है कि रुश्दी को खतरे के बारे में उसे खुफिया जानकारी मिली थी। ज्ञात हो कि रुश्दी ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि उन्होंने जयपुर साहित्योत्सव में हिस्सा लेने का अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया है, क्योंकि खुफिया सूत्रों ने उनसे कहा है कि मुम्बई अंडरवर्ल्ड के भाड़े के हत्यारे उनकी हत्या करने की फिराक में हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें