भाजपा के उम्मीदवारों की सूची जारी. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 3 जनवरी 2012

भाजपा के उम्मीदवारों की सूची जारी.


भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार रात उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के लिए 81 उम्मीदवारों की सूची की घोषणा की है.  देश के सबसे बड़े प्रदेश में, जिसमें विधान सभा की कुल 403 सीटें हैं, होने वाले विधान सभा चुनावों की ये दूसरी लिस्ट है. 

भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उत्तर प्रदेश के अलावा उत्तराखंड और पंजाब विधान सभा के उम्मीदवारों की सूची भी जारी की गईं. पार्टी ने उत्तराखंड के 48 और पंजाब के 20 उम्मीदवारों की सूची भी जारी की है. भाजपा ने दिसंबर में उत्तर प्रदेश के लिए 143 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी. दूसरी लिस्ट में छह पूर्व मंत्री, छह पूर्व विधायक, 14 अनुसूचित जाति और आठ महिलाओं के नाम शामिल हैं.

शामली से डॉ. सतेंद्र वर्मा, नगीना से लवकुश कुमार, सुरक्षिक क्षेत्र हस्तिनापुर से ब्रजेंद्र लोहरे, बड़ौत से नवीन जैन, बागपत से नीरज शर्मा, डिबाई से राम सिंह और खैर से अनूप प्रधान वाल्मीकि को टिकट दी गई है. उत्तराखंड की कुल 70 सीटों में से 48 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा के बाद 22 लोगों की एक और सूची जारी होगी. पहली लिस्ट में मुख्यमंत्री बीसी खंदुरी कोटद्वार से और पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल दोयेवाला से चुनाव लड़ेंगे.

पंजाब की 117 विधान सभा सीटों के लिए 30 जनवरी को मतदान होना है. राज्य में भाजपा और अकाली दल की गठबंधन सरकार है. भाजपा 23 सीटों पर चुनाव लडे़गी जिनमें से उसने 20 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. इनमें 12 वर्तमान विधायक हैं. इनमें एक मंत्री भी शामिल हैं जबकि चार विधायकों को टिकट नहीं दिया गया है. मंत्री सतपाल गोसाईं लुधियाना सेंट्रल से और पूर्व मंत्री मदन मोहन मित्तल आनंदपुर साहिब और मनोरंजन कालिया जालंधर सेंट्रल से चुनाव लड़ेंगे . गौरतलब है कि अकाली दल ने 63 उम्मीदवारों की घोषणा पहले ही कर दी है. 

कोई टिप्पणी नहीं: