मुंबई ब्लास्ट मामला सुलझाने का दावा. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 23 जनवरी 2012

मुंबई ब्लास्ट मामला सुलझाने का दावा.


जुलाई, 2011 में मुंबई में हुए सीरियल ब्लास्ट मामले को मुंबई एटीएस ने सुलझाने का दावा किया है। मुंबई एटीएस प्रमुख राकेश मारिया ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि इसके पीछे इंडियन मुजाहिद्दीन का हाथ था। उन्होंने बताया कि सीरियल ब्लास्ट का मास्टरमाइंड यासीन भटकल था, जो इंडियन मुजाहिद्दीन से संबंधित है। वह अभी भी फरार है और पुलिस को उसकी तलाश है। 

मारिया ने बताया कि इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से नकी अहमद को बिहार से और नदीम अख्तर को मुंबई से गिरफ्तार किया गया है। इन दोनों ने ही झावेरी बाजार और ऑपेरा हाउस में बम रखे थे। उल्लेखनीय है कि झवेरी बाजार और ऑपेरा हाउस में हुए धमाकों में 26 लोगों की जान चली गई थी और 100 से भी अधिक लोग घायल हो गए थे।

कोई टिप्पणी नहीं: