दो भारतीयों को टिबर जोंस पुरस्कार. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 19 जनवरी 2012

दो भारतीयों को टिबर जोंस पुरस्कार.


लंदन की साहित्यिक एजेंसी टिबर जोंस और प्रतिष्ठित फॉयल्स बुकस्टोर ने दो दक्षिण एशियाई कथा लेखकों श्री कुमार सेन और रोहित मनचंदा को पहले टिबर जोंस दक्षिण एशिया पुरस्कार से संयुक्त रूप से सम्मानित किया। 

साल में एक बार दिया जाने वाला यह पुरस्कार रोहित को उनकी अप्रकाशित रचना 'अ प्लेस इन द माइंड' और सेन को उनकी अप्रकाशित रचना 'द स्किनिंग ट्री' के लिए दिया गया है। अस्सी वर्षीय सेन टाइम्स, लंदन के बॉक्सिंग कॉरसपोंडेंट रह चुके हैं। पुरस्कार लेने के लिए वह 47 वर्षो पर बाद भारत लौटे। 

मनचंदा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मुम्बई के प्रोफेसर हैं। दोनों पुरस्कार विजेता एक लाख रुपये की पुरस्कार राशि को आधे-आधे हिस्से में विभाजित करेंगे। पुरस्कार के लिए 8० से अधिक पांडुलिपियों पर विचार किया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं: