न्यूयार्क में एक मस्जिद और मंदिरों समेत 5 स्थानों पर पेट्रोल बमों से हमले करने के जुर्म में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया है. पुलिस के मुताबिक क्वींस के रहने वाले गायाना मूल के रे लाज़िएर लेंजेंड ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है कि ये हमले उन्होंने ही किए थे.
पहली जनवरी के दिन हमलावर रे लाज़िएर लेंजेंड ने बोतलों में पेट्रोल भरकर उसमें आग लगाने के बाद क्वींस के जमेका इलाके में स्थित अल खुई इसलामिक केंद्र और दो मंदिरों के अलावा एक किराने की दुकान और एक घर पर भी हमला किया था. पुलिस का कहना है कि मंगलवार को ही इस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया था. और इसने पूछताछ के दौरान जुर्म कबूल कर लिया था.
रे लाज़िएर लेंजेंड पर कुल 5 आरोप लगाए गए हैं जिसमें हेट क्राईम या नस्ल और धर्म के आधार पर हमले का निशाना बनाना भी शामिल है. इसके अलावा हथियार रखना, और आगज़नी के आरोप भी लगाए गए हैं. पुलिस का कहना है कि उसने दुकान पर इसलिए हमला किया था क्यूंकि कुछ दिन पहले उसे वहां से कुछ चीज़ें चुराते हुए पकड़ा गया और बाहर निकाल दिया गया था. इसके अलावा उसने हिंदू परिवार के घर पर हमला करने की भी बात मानी और कहा कि वह आपसी रंजिश थी. जब उसे गिरफ़तार किया गया तो पुलिस को उसके पास से चोरी की हुई कार और उसमें 5 और वैसी ही बोतलें मिलीं जैसी हमले में प्रयोग की गई थीं.
चार स्थानों पर किए गए इन हमलों में सिर्फ संपत्ति का ही नुक़सान हुआ है औऱ किसी व्यक्ति को चोट नहीं आई थी. जमेका इलाके में ही स्थित एक घर पर हमला किया गया था जिसमें एक हिंदू परिवार रहता है जो अपने घर में पूजा अर्चना का भी आयोजन करते रहते हैं. लेकिन इस घर की खिड़की से बोतल बम टकराकर बाहर लॉन की घास पर गिर गया था. जिसके कारण कोई क्षति नहीं हुई. इसके अलावा पास ही में एक अश्वेत इसाई महिला का घर हमले के कारण जल गया. कहा जा रहा है कि इस घर से मिला हुआ एक और घर है जिसमें हिंदू लोग धार्मिक कार्यक्रम किया करते हैं. और गलती से हमलावर ने इसाई महिला के घर पर हमला कर दिया.
शहर के जमेका इलाक़े में एशिया, अफ्रीका और लातिन अमरीका के मूल के लोग रहते हैं. और इलाके के लोगों में इन हमलों से खौफ़ भी पाया जाता है. हिलसाईड एवेन्यू के पास जिस हिंदू परिवार के घर पर हमला हुआ वह त्रिनिदाद से आकर बसने वाले भारतीय मूल के रमेश महाराज का घर है, वह एक पुजारी हैं. और उन्होंने अपने घर के पिछवाड़े में ही एक छोटा सा मंदिर बना रखा है जिसमें लोग पूजा करने आते हैं. महाराज का कहना है “मैं तो समझता हूं कि हम बहुत भाग्यशाली रहे कि बम फटा नहीं वर्ना बहुत बड़ी त्रासदी हो सकती थी. लेकिन मेरे परिवार वाले अब डर रहे हैं.” उनके पड़ोसी भी इन हमलों से नाराज़ हैं.
शहर के मुसलमानों को पुलिस विभाग से शिकायतें भी हैं कि शहर में रहने वाले मुसलमानों पर पुलिस खुफ़िया तौर पर निगरानी रखती है. कुछ महीने पहले ही एक अमरीकी समाचार एजेंसी असोसिएटेड प्रेस ने इस बात का खुलासा अपनी रिपोर्टों में किया था कि न्यूयॉर्क के मुसलमानों पर पुलिस खुफ़िया तौर पर निगरानी रखती है और समुदाए के बीच उसने जासूस भी छोड़े हुए हैं जो मस्जिदों और अन्य सार्वजनिक जगहों पर मुसलमानों की जासूसी करते हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें