ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में होने वाले अहम मुकाबले से एक दिन पहले टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टेस्ट क्रिकेट छोड़ने के संकेत दिए हैं। धोनी का यह बयान ऐसे समय आया है जब टीम इंडिया टेस्ट सीरीज में 0-2 से पीछे है। चारों तरफ से आलोचकों के निशाने पर आए धोनी का यह बयान चौंकाने वाला है। धोनी ने गुरुवार को यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वो 2013 तक टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहना चाहते हैं। इससे उन्हें 2015 वर्ल्डकप की तैयारियों के लिए समय मिल जाएगा।
टीम को लगातार मिल रही हार के बारे में धोनी ने कहा, 'आप कुछ मैच या सीरीज़ हार सकते हैं, लेकिन सबसे अहम बात यह है कि आप प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेल रहे हैं या नहीं। जो भी टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन करेगी, वह मैच या सीरीज़ जीतेगी।' वहीं, माही ने फिर कहा है कि वह 2013 में यह फैसला करेंगे कि वह 2015 का वर्ल्ड कप क्रिकेट खेलेंगे या नहीं। यदि मैं 2015 वर्ल्ड कप खेलने का फैसला करता हूं तो मुझे टेस्ट क्रिकेट छोड़ना होगा।' धोनी के इस बयान ने कैप्टन कूल की खुद को लेकर प्लानिंग की एक झलक दिखा दी है। धोनी ने अबतक 66 टेस्ट मैच खेले हैं।
उन्होंने कहा, '2013 में मैं यह देखूंगा कि तब मेरी फिटनेस कैसी है। अगर मैं खुद को वनडे क्रिकेट के लिए फिट समझूंगा तो शायद विश्व कप खेलूंगा और अगर मेरा शरीर इसकी इजाजत नहीं देगा तो शायद क्रिकेट के इस संस्करण में किसी और विकेटकीपर को मौका देना चाहूंगा। क्योंकि मैं चाहता हूं कि विश्व कप में खेलने के लिए उस विकेटकीपर के पास कम से कम 30-40 मैचों का तजुर्बा हो।'
भारतीय टीम के खिलाड़ियों द्वारा हाल के दिनों में अभद्र इशारे करने के मामले में धोनी ने कहा कि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था। उन्होंने कहा कि आपको स्मार्ट बनना चाहिए और विवादों से दूर रहने की कोशिश करनी चाहिए। विराट ने सिडनी टेस्ट के दौरान मैदान पर और बाद में ईशांत शर्मा ने तानों से तंग आकर गो कार्टिंग के समय उंगली से अभद्र इशारे किए थे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट के लिए धोनी ने कहा उनकी टीम की तैयारी अच्छी है। धोनी ने कहा कि हमारे पास क्षमता है कि हम सीरीज़ में वापसी कर सकते हैं। लेकिन हम क्या करेंगे, यह तो मैच में ही साफ होगा। धोनी ने कहा कि उन्होंने अभी तक पर्थ की पिच पर कितनी घास है, देखा नहीं है। कप्तान ने कहा कि पिच देखने के बाद ही टीम के बारे में अंतिम फैसला करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें