बुंदेलखण्ड क्षेत्र के एक कस्बे में गुरुवार को आयोजित कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी की जनसभा में योग गुरु बाबा रामदेव के समर्थक युवकों ने हंगामा कर दिया, जिस कारण उन्हें महज तीन मिनट में ही अपना सम्बोधन बंद करना पड़ा। अपने जनसम्पर्क अभियान के चौथे चरण में राहुल गांधी बांदा जनपद के बबेरू कस्बे में पहुंचे। यहां के जेपी शर्मा इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित जनसभा को उन्होंने जैसे ही सम्बोधित करना शुरू किया, वहां मौजूद 50 से अधिक युवकों ने बाबा रामदेव के समर्थन में झंडा-बैनर लहराते हुए नारेबाजी शुरू कर दी और विदेश से काला धन वापस लाने की मांग करने लगे।
राहुल के यह कहते ही कि 'इनके झंडे खींच कर इन्हें बाहर खदेड़ दो', स्थिति बिगड़ गई और कांग्रेस महासचिव को महज तीन मिनट में ही अपना सम्बोधन बंद कर खुरहंड की जनसभा के लिए रवाना होना पड़ा। बबेरू के पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) कमल सिंह ने बताया कि कुछ युवकों ने भ्रष्टाचार विरोधी नारे लगाए। किसी को हिरासत में नहीं लिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें