उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में धनबल के प्रयोग को रोकने के लिए चुनाव आयोग द्वारा बनाए गए दस्तों ने पिछले 24 घंटों के दौरान राज्यभर से करीब पांच करोड़ रुपये की नकदी बरामद की है। ऐसा अंदेशा जताया जा रहा है कि बरामद रकम का उपयोग चुनाव में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए किया जाना था।
पुलिस और चुनाव आयोग की टीमों ने गुरुवार सुबह से रात तक पड़े छापों में बाराबंकी जिले से 1.25 करोड़ रुपये, फैजाबाद में एक वाहन से 82 लाख रुपये के अलावा मेरठ, बरेली, गाजियाबाद, गोंडा, बलरामपुर, वाराणसी, अलीगढ़ में कुल मिलाकर करीब पांच करोड़ रुपये नकद, 10 किलो सोना, हथियार और और 18 किलोग्राम चांदी बरामद किए। इस कार्रवाई में 10 से ज्यादा लोगों को हिरासत में भी लिया गया।
पुलिस के मुताबिक नकदी के स्रोत के विषय में संतोषजनक जवाब न देने के कारण लोगों को हिरासत में लिया गया। राज्य के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) ने शुक्रवार को कहा कि इस बात का अंदेशा है कि बरामद धन का उपयोग चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए किया जाना था। उन्होंने बताया कि आयकर विभाग इस बात की छानबीन कर रहा है कि ये पैसे किसके हैं और किसे दिए जा रहे थे। जांच पड़ताल के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें