बौध धर्म के धार्मिक अनुष्ठान कालचक्र पूजा में शामिल होने के लिए बिहार के बोध गया पहुंचे तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। तिब्बती अधिकारियों एवं पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि चीनी एजेंटों से जान को खतरे की आशंका के मद्देनजर दलाई लामा की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। कालचक्र आयोजन समिति के मीडिया अधिकारी लोबसांग चोएडक ने कहा कि कालचक्र पूजा स्थल एवं मठ के अंदर तथा आसपास दलाई लामा की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
स्थानीय पुलिस अधिकारियों के अनुसार निर्वासित तिब्बती सरकार के अधिकारियों ने आगाह किया था कि चीनी जासूसों से सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि वे कालचक्र पूजा के दौरान व्यवधान उत्पन्न कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि विश्व शांति एवं भाईचारा के लिए आयोजित की जा रही 32वीं कालचक्र पूजा 10 दिन चलेगी, जिसमें शामिल होने के लिए दलाई लामा बोध गया पहुंचे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें