शांति भूषण पर स्टाम्प चोरी का आरोप. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 6 जनवरी 2012

शांति भूषण पर स्टाम्प चोरी का आरोप.

वरिष्ठ वकील और टीम अन्ना के सदस्य शांति भूषण पर इलाहाबाद में करोड़ों रुपये के प्लॉट की खरीद में स्टॉम्प ड्यूटी की चोरी के मामले में  फैसला आ सकता है। पूर्व कानून मंत्री शांति भूषण पर सवा करोड़ रुपये की स्टाम्प चोरी का आरोप है। इलाहाबाद के असिस्टेंट स्टाम्प कमिश्नर की कोर्ट इस मामले में फैसला सुना सकती है। अगर वे दोषी साबित हुए उन्हें डेढ़ करोड़ रुपये का जुर्माना और 6 महीने की जेल की सज़ा हो सकती है।
 
गौरतलब है कि इलाहाबाद के सिविल लाइंस में मौजूद एल्गिन रोड के बंगला नंबर 77/29 को करीब एक लाख रुपये में खरीदा था। इसके एवज में शांति भूषण ने करीब 46 हजार की स्टाम्प ड्यूटी चुकाई थी। लेकिन तत्कालीन सर्किल रेट के मुताबिक इस बंगले का मूल्य करीब 20 करोड़ रुपये था, जिसके आधार पर 1.33 करोड़ रुपये के करीब स्टाम्प ड्यूटी बनती थी। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने बीते साल 27 अप्रैल को शांति भूषण को नोटिस जारी किया था। अगर इस मामले में शांति भूषण दोषी करार दिए जाते हैं तो यह टीम अन्ना के लिए बड़ा झटका होगा।
 
 
 

कोई टिप्पणी नहीं: