वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने आज कहा कि इस बार केन्द्र सरकार का आम बजट पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के बाद ही संसद में पेश किया जाएगा। मुखर्जी ने कहा कि पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के बाद ही बजट पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हालांकि हमने अभी तक बजट पेश करने की तारीख तय नहीं की है लेकिन इसे चुनावों के बाद ही पेश किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में 28 जनवरी से 03 मार्च तक विधानसभा चुनाव होने है। इन राज्यों में मतगणना चार मार्च को होगी। आम बजट सामान्यत हर साल फरवरी के अंतिम दिन पेश किया जाता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें