राहुल गाँधी पर जूता फेंकने की कोशिश. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 23 जनवरी 2012

राहुल गाँधी पर जूता फेंकने की कोशिश.


सोमवार को कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी की सभा में भी जूता फेंका गया। दो ही दिन पहले देहरादून में ही टीम अन्ना के मंच पर जूता फेंका गया था। मिली जानकारी के मुताबिक सभा में जब राहुल गांधी मंच से लोगों को संबोधित कर रहे थे , तभी एक युवक ने उन पर जूता फेंकने की कोशिश की। 

हालांकि जूता मंच की ओर नहीं जा सका। जूता फेंकने वाले युवक को उसी समय पकड़ लिया गया। भीड़ ने उसकी पिटाई शुरू कर दी। लेकिन , मंच से राहुल गांधी ने तत्काल दखल देते हुए लोगों से कहा , ' भैया , उसे मारो मत। छोड़ दो। ' इसके बाद भीड़ ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। युवक का नाम कुलदीप बताया जाता है। लेकिन यह नहीं पता चल सका है कि युवक ने राहुल पर जूता फेंकने की कोशिश क्यों की। 

कोई टिप्पणी नहीं: