बहुचर्चित राष्ट्रीय ग्रामीण स्वस्थ्य मिशन (एनआरएचएम) घोटाला मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की ओर से गुरुवार को उत्तर प्रदेश और दिल्ली में 40 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की गई।
लखनऊ में सीबीआई ने स्वास्थ्य विभाग के पूर्व प्रमुख सचिव एंव वरिष्ठ आईएएस प्रदीप शुक्ला के गोमतीनगर स्थित घर पर छापेमारी की। सीबीआई के अधिकारी अभी भी घर के अंदर मौजूद हैं। सीबीआई के सूत्रों ने प्रदीप शुक्ला को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए दिल्ली ले जाने से इंकार नहीं किया है।
शुक्ला के अलावा लखनऊ के चार अन्य स्थानों पर सीबीआई ने छापेमारी की कार्रवाई की है। इसके अलावा कानपुर, वाराणसी, गोरखपुर, बरेली और दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर अधिकारियों और ठेकेदारों के घर सीबीआई की छापेमारी चल रही है। उल्लेखनीय है कि सीबीआई इस मामले में उत्तर प्रदेश के पूर्व स्वास्थ्य महानिदेशक एस.पी.राम सहित छह अधिकारियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें