गैस सिलिंडर फटने से तीन लामा घायल. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 5 जनवरी 2012

गैस सिलिंडर फटने से तीन लामा घायल.


बिहार के प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थल बोधगया में चल रही बौद्ध सम्प्रदाय की विशेष कालचक्र पूजा में भाग लेने पहुंचे तीन लामा बुधवार की रात एक तम्बू में गैस सिलेंडर फटने से बुरी तरह झुलस गए। 

पुलिस के अनुसार एक लामा ने गैस जलाने के जैसे ही माचिस की तिली जलाई गैस के चूल्हे में आग लग गई और फिर सिलेंडर भी फट गया। इस घटना में हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला निवासी दोरजी, वानसेयकल शोरनी, जमयाना लामा बुरी तरह घायल हो गए। इन सभी को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।

चिकित्सकों के मुताबिक तीनों लामाओं के शरीर का 40 से 45 प्रतिशत तक हिस्सा जल गया है। उनका इलाज चल रहा है। उल्लेखनीय है कि बोधगया में कालचक्र पूजा चल रही है जिसमें देश-विदेश के दो लाख से ज्यादा बौद्ध सम्प्रदाय के लोग जुटे हैं, जिनके ठहरने के लिए कई स्थानों पर तम्बू लगाए गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: