बिहार के प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थल बोधगया में चल रही बौद्ध सम्प्रदाय की विशेष कालचक्र पूजा में भाग लेने पहुंचे तीन लामा बुधवार की रात एक तम्बू में गैस सिलेंडर फटने से बुरी तरह झुलस गए।
पुलिस के अनुसार एक लामा ने गैस जलाने के जैसे ही माचिस की तिली जलाई गैस के चूल्हे में आग लग गई और फिर सिलेंडर भी फट गया। इस घटना में हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला निवासी दोरजी, वानसेयकल शोरनी, जमयाना लामा बुरी तरह घायल हो गए। इन सभी को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।
चिकित्सकों के मुताबिक तीनों लामाओं के शरीर का 40 से 45 प्रतिशत तक हिस्सा जल गया है। उनका इलाज चल रहा है। उल्लेखनीय है कि बोधगया में कालचक्र पूजा चल रही है जिसमें देश-विदेश के दो लाख से ज्यादा बौद्ध सम्प्रदाय के लोग जुटे हैं, जिनके ठहरने के लिए कई स्थानों पर तम्बू लगाए गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें