मुम्बई शहर में सभी को रहने का हक है. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 11 जनवरी 2012

demo-image

मुम्बई शहर में सभी को रहने का हक है.


Nitish-Kumar
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को कहा कि मुम्बई पर किसी एक व्यक्ति का हक नहीं है. बल्कि वह शहर सबका है और वहां सभी को रहने का हक है. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे द्वारा उत्तर भारतीयों के बहिष्कार जैसे बयान के विषय में पूछे जाने पर पटना में नीतीश ने कहा कि ऐसा बयान चुनावी स्टंट है और चुनाव को देखते हुए ऐसा बयान दिया गया है. नीतीश ने कहा कि यह बयान देश को बांटने वाला बयान है. 

महाराष्ट्र की कांग्रेस-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी सरकार पर नीतीश ने निशाना साधते हुए कहा कि ऐसे बयानों को वहां के सत्ता-प्रतिष्ठान भी शह देते हैं, जिसकी निन्दा की जानी चाहिये. उन्होंने कहा कि बिहार से पलायन कम होने के कारण महाराष्ट्र में निर्माण कार्य में लगी कम्पनियों पर प्रभाव पड़ा है और उनकी परियोजनाएं समय से पूर्ण नहीं हो रही हैं.

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने एक बार फिर उत्तर भारतीयों पर निशाना साधा है. राज ठाकरे ने आटो रिक्शा चालकों की प्रस्तावित हड़ताल के बहाने उत्तर भारतीयों पर आरोप लगाया कि जो आटो चालक गड़बड़ियां करते पकड़े गए हैं, उनमें से अधिकतर उत्तर प्रदेश और बिहार से हैं. माना जाता है कि राज ठाकरे तीन साल बाद अपनी धूमिल लोकप्रियता को एक बार फिर तराशने में लग गए हैं. उनके धमकी के के बाद ही उनके कुछ समर्थकों ने गुंडागर्दी करते हुए सरेआम एक आटो को जला दिया जबकि दूसरे में तोड़फोड़ की. उन्होंने कहा कि गड़बड़ियां करते पकड़े गए 95 फीसदी से अधिक आटो चालक उत्तर प्रदेश और बिहार से हैं. उन्होंने आगाह किया कि  अगर आटो चालकों के अड़ियल बर्ताव के कारण शहरवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है तो उनकी पार्टी हस्तक्षेप करेगी.

राज ने कहा कि इस तरह के सभी लोग राज्य के बाहर से आ रहे हैं. वे फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर मुंबई और ठाणे में रह रहे हैं. उन्होंने मजदूर नेता शरद राव को आड़े हाथ लिया. राव की मुंबई आटो-रिक्शा चालक यूनियन ने अनिश्चितकालीन हड़ताल करने की चेतावनी दी है.

राज ने कहा कि मराठी आटोचालकों से मेरी अपील है कि वे इस तरह के लोगों का पक्ष नहीं लें. वे जहां से आते हैं, वहां इस तरह की संस्कृति हैं. वे वैसी ही संस्कृति यहां मुंबई और महाराष्ट्र में भी लाना चाहते हैं. बीती रात मुंबई में आटोवालों को कहीं पीटा गया, कहीं उनके आटो को जलाकर जमकर तोड़फोड़ मचाई गई. बांद्रा में एमएनएस के कार्यकर्ताओं ने एक आटो में आग लगा दी और आटोचालक को भी जलाने की धमकी दी. इतना ही नहीं सड़क के किनारे एमएनएस कार्यकर्ताओं ने आटोवालों के लिए धमकी भरे पोस्टर भी चिपकाए. मुंबई के आटोवाले का कसूर सिर्फ इतना है कि कुछ सवारियों को ले जाने से मना कर दिया. इस छोटी सी बात की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं ने उसे इतनी बड़ी सजा दी. 

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *