विराट पर फीस के पचास फ़ीसदी का जुर्माना. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 5 जनवरी 2012

विराट पर फीस के पचास फ़ीसदी का जुर्माना.


भारतीय मध्य क्रम के बल्लेबाज़ विराट कोहली को आईसीसी की नियमावली के उल्लंघन का दोषी पाया गया है और इसके लिए उनपर मैच फीस के पचास फ़ीसदी हिस्से का जुर्माना लगाया गया है.विराट कोहली को दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन सिडनी क्रिकेट मैदान में दर्शकों की तरफ उंगली से अभद्र इशारे करने का दोषी पाया गया है.

कोहली ने ये इशारा तब किया था जब दूसरे दिन के खेल के दौरान भारतीय गेंदबाज़ मैदान पर पिछड़ रहे थे और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ रनों की बौछार लगा रहे थे. घटना के बाद विराट कोहली और टीम मैनेजर शिवलाल यादव को मैच रेफ़री रंजन मडुगले के सामने पेश होना पड़ा जहां विराट ने अपनी गलती मान ली. विराट कोहली ने टि्वटर पर अपनी सफाई में कहा,''मैं मानता हूं कि क्रिकेटरों को पलट कर जवाब नहीं देना चाहिए लेकिन हम तब क्या करें जब दर्शक आपकी मां और बहन के बारे में ग़लत बातें करें''.

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स टीम में कोहली के साथ खेल चुके केविन पीटरसन ने कोहली के साथ सहानुभूति जताते हुए कहा है,''ऑस्ट्रेलिया में तु्म्हारा स्वागत है दोस्त, यहां तो हारने पर दर्शक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को भी बुरा-भला कहने से नहीं चूकते''. खेल विशेषज्ञों का कहना है कि इस घटना के बाद ऐसा लगता है मानो दोनों देशों के बीच सिडनी में कोई भी टेस्ट मैच बगैर किसी विवाद के पूरा नहीं हो सकता.

वर्ष 2007-2008 में भी भारत के ऑस्ट्रेलियाई दौरे के दौरान 'मंकीगेट' विवाद ने काफ़ी तूल पकड़ा था जिस कारण टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा रद्द करने के अलावा दोनों देशों के बीच कूटनीतिक समस्यायें भी पैदा हो गई थीं.

कोई टिप्पणी नहीं: