माधुरी दीक्षित मैडम तुसाद संग्रहालय में. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 5 जनवरी 2012

माधुरी दीक्षित मैडम तुसाद संग्रहालय में.


हिंदी फिल्म जगत के महानायक अमिताभ बच्चन, पूर्व विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिनेता रितिक रोशन, बालीवुड के बादशाह शाहरूख खान और दबंग सलमान खान के बाद अब धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित की मोम की प्रतिमा लंदन स्थित विश्व प्रसिद्ध मैडम तुसाद संग्रहालय में लगाई जाएगी।

मैडम तुसाद संग्रहालय ने इसकी घोषणा करते हुए अपनी वेबसाइट में कहा कि कई पुरस्कारों से सम्मानित अभिनेत्री माधुरी दीक्षित लंदन स्थित उनके संग्रहालय में बालीवुड के ए सूची में शामिल होने वाली नवीनतम भारतीय फिल्म स्टार हो गई हैं। अपने जबर्दस्त नृत्य कौशल से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली माधुरी दीक्षित मार्च में अपनी प्रतिमा का अनावरण कर सकती हैं। माधुरी दीक्षित की प्रतिमा लगने से संग्रहालय में बॉलीवुड की उपस्थिति में और इजाफा होगा। कई पुरस्कारों से सम्मानित और पिछले 25 वर्ष के सफल फिल्मी करियर की वजह से वह बिना किसी संदेह के इस सम्मान को पाने की हकदार हैं।

माधुरी ने इस सम्मान पर कहा, मैं इस बात से बहुत रोमांचित हूं कि मैं मैडम तुसाद संग्रहालय में शामिल होने जा रही हूं। यह वास्तव में एक बड़ी उपलब्धि है। मेरे लिए बॉलीवुड की नामचीन हस्तियों के बगल में खड़ा होना अद्भुत है। इनमें से कुछ तो मेरे व्यक्तिगत हीरो हैं। इस बीच माधुरी दीक्षित ने आज ट्विटर पर इसकी पुष्टि करते हुए लिखा, मैडम तुसाद ने घोषणा की है और मैं इसकी पुष्टि कर रही हूं। मैं अपनी प्रतिमा का अनावरण करने के लिए मार्च में लंदन जाऊंगी। सहयोग के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।

संग्रहालय ने कहा कि इस मोम की प्रतिमा को पूर्णतया वास्तविक रूप देने में मदद देने के लिए माधुरी दीक्षित इसके निर्माण में सहयोग देंगी। इसके अलावा प्रतिमा को पहनाने के लिए वह अपनी एक साड़ी भी देंगी। इस मूर्ति को बनाने में डेढ़ लाख पाउंड का खर्च आएगा और इसे बनाने में विशेषज्ञों को करीब चार महीने का समय लगेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: