मानहानि का दावा कर सकते हैं निशंक. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 23 जनवरी 2012

मानहानि का दावा कर सकते हैं निशंक.

अब तक भ्रष्टाचार के मामले पर कांग्रेस और यूपीए पर हमला करने वाली टीम अन्ना ने बीजेपी को भी आड़े हाथों लेते हुए उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। टीम अन्ना के अहम सदस्य अरविंद केजरीवाल ने निशंक पर कुंभ मेले में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं।

केजरीवाल के आरोपों पर निशंक ने कहा है कि केजरीवाल माफी मांगें नहीं तो वो मानहानि का कोर्ट में दावा करेंगे। उन्होंने कहा कि केजरिवल कांग्रेस के इशारे पर चल रहे हैं।

अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड में मजबूत लोकपाल बिल लाने के लिए जहां सीएम खंडूरी की तारीफ की। दूसरी ओर पूर्व सीएम निशंक को कुंभ घोटाले के लिए खरी खोटी सुनाई। केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड में सबसे बड़ा घोटाला कुम्भ में हुआ। निशंक सरकार ने एक के बाद एक घोटाला किया जिससे जनता प्रताड़ित हो रही है।

अरविंद केजरीवाल के इस बयान पर निशंक ने कहा है कि केजरीवाल बिना तथ्यों के झूठे आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने केजरीवाल से माफी की मांग की है। निशंक का कहना है कि अगर केजरीवाल माफी नहीं मांगते हैं तो उनके खिलाफ मानहानि का दावा करेंगे। निशंक ने कहा कि अरविंद केजरिवल कांग्रेस के इशारे पर चल रहे हैं। वो कांग्रेस को फायदा पहुंचा रहे हैं।