पटना जंक्शन के बाशिंग पिट इलाके में जाम टकराते 8 अपराधियों को गिरफ्तार करके रेल पुलिस ने समय रहते ट्रेन डकैती की साजिश को विफल कर दिया। सरगना गुड्ड कुमार के अलावा मो. जॉनी, सूरज कुमार, राजीव रंजन गुप्ता, रंजीत कुम्मा, कन्हाई कुमार, दीपक चौधरी और बिट्ट के पास से चोरी के मोबाइल, एटीएम कार्ड, चाकू, चैन, शराब की बोतल आदि बरामद किये गये हैं।
मंगलवार की देर रात करीब ढाई बजे रेल एसपी सुरेश चौधरी को गुप्त सूचना मिली थी कि सुबह में किसी ट्रेन में डकैती करने के इरादे से वाशिंग पिट के समीप अपराधी जमा हो रहे हैं। तत्काल रेल डीएसपी (मुख्यालय) संजय कुमार के नेतृत्व में पटना जंक्शन रेल थानाध्यक्ष राम पुकार सिंह ने दल-बल के साथ वहां घेराबंदी करके अपराधियों को अपनी गिरफ्त में लिया। रेल डीएसपी के मुताबिक सभी अपराधी पेशेवर हैं और पहले भी जेल जा चुके हैं।
बक्सर से हाथीदह तक सक्रिय इन शातिरों ने अब तक सौ से अधिक चोरी, डकैती, लूट व अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है। यह अलग बात है अधिकांश मामले पैसेंजर की व्यस्तता या अन्य कारणों से दर्ज भी नहीं हो पाते हैं। विरोध पर चाकू मारना फितरत मध्य रात्रि के बाद और सुबह पौ फटने से पहले ट्रेन में सोते यात्रियों पर झपटना और लूटपाट करके ट्रेन से उतर जाना इस गिरोह की फितरत है। लूट का विरोध करने पर गुर्गे चाकू से वार करके दहशत पैदा करते हैं। दरअसल जागते या सामान्य स्थिति में बैठे पैसेंजर की अपेक्षा सोते लोगों को कब्जे में लेना अपराधियों के लिए आसान होता है। सरगना का तीन मंजिला मकान ‘मास्टर माइंड’ सरगना गुड्ड की खगौल थाने के कुम्हरटोली (बड़ी खगौल) में तीन मंजिला आलीशान मकान है। रेल पुलिस के मुताबिक चोरी, लूट या अन्य अपराध के जरिये गुड्ड ने अकूत संपत्ति हासिल कर रखी है। बहरहाल गुड्ड के साथ ही अन्य गुर्गो के अतीत व अन्य पहलुओं की गहराई से पड़ताल की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें