वेबसाइट पर कथित अश्लील व आपत्तिजनक सामग्री परोसने के लिए फेसबुक, गूगल, याहू, यूट्यूब सहित 21 वेबसाइट को निचली अदालत की ओर से जारी सम्मन के खिलाफ फेसबुक और गूगल की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय ने बुधवार को दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया।
निचली अदालत के फैसले को चुनौती देते हुए फेसबुक और गूगल ने बुधवार को उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। न्यायमूर्ति सुरेश कैत ने उक्स वेबसाइट्स के खिलाफ निचली अदालत में याचिका दायर करने वाले विनय राय को भी नोटिस जारी किया। मामले की अगली सुनवाई गुरुवार को होगी। निचली अदालत ने शिकायतकर्ता की याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार को इस पर तत्काल कदम उठाने और अपनी रिपोर्ट 13 जनवरी तक पेश करने को कहा था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें