टीम अन्ना के सदस्य मनीष सिसौदिया और कुमार विस्वास ने बाबा रामदेव से फोन पर बात कर चुनाव प्रचार में एक साथ काम करने की बात कही है. हालांकि यह साफ नहीं हो सका है कि बाबा रामदेव टीम अन्ना के साथ पांच राज्यों में हो रहे चुनाव में मतदाताओं के पास अपनी बात को लेकर जाएंगे या नहीं. इससे पहले टीम अन्ना ने बाबा रामदेव से मुंबई में अनशन के दौरान शामिल होने की अपील की थी जिसमें वो शामिल नहीं हो पाए थें.
टीम अन्ना के सदस्यों द्वारा बाबा रामदेव के साथ काम करने की अपील पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि बाबा रामदेव, टीम अन्ना के सदस्य, श्रीश्री रविशंकर ये सभी लोग बीजेपी के ईशारे पर काम करते हैं. अन्ना को भाजपा शासित राज्यों में भ्रष्टाचार नहीं दिखता है. उनकी नजर में बाबा रामदेव अब भ्रष्टाचारी नहीं हैं. बताया जा रहा है कि टीम अन्ना 5 राज्यों में मतदाताओं के बीच जाने का अभियान 21 जनवरी को हरिद्वार शुरू करने वाली है. हालांकि यह तय है कि खराब स्वास्थ्य के कारण अन्ना हजारे चुनाव वाले राज्यों में नहीं जा सकेंगे.
वैसे टीम अन्ना ने यह पहले ही साफ कर दिया था कि वह किसी के खिलाफ या पक्ष में मतदान करने की अपील नहीं करेगी. यानी प्रचार के दौरान वे किसी एक पार्टी को निशाना नहीं बनाएंगे और मजबूत लोकपाल विधेयक को लेकर लोगों को जागरुक करने का काम करेंगे. टीम अन्ना 2 से 25 फरवरी तक उत्तर प्रदेश के लोगों के बीच भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरुक करने का काम करेंगे. 28 फरवरी से एक मार्च तक टीम अन्ना के सदस्य गोवा में लोगों के बीच जाएंगे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें