मिस्त्र में संसद के निचले सदन के लिए हुए चुनाव में मुस्लिम ब्रदरहुड का नेतृत्व करने वाली ' द फ्रीडम ऐंड जस्टिस पार्टी ने 47 फीसदी सीटों पर कब्जा जमा लिया है। निर्वाचन आयोग ने शनिवार को यह घोषणा की। निर्वाचन आयोग के प्रमुख अब्देल मोएज ने शनिवार को कहा कि निचले सदन पीपल्स असेम्बली के चुनाव में ' द फ्रीडम ऐंड जस्टिस पार्टी ' ने 235 सीटें जीत ली है।
ताजा चुनाव परिणाम के मुताबिक कट्टरपंथी इस्लामिक सलाफी अल-नूर पार्टी ने 29 फीसदी सीटों पर कब्जा जमाया। गौरतलब है कि पिछले साल जनवरी में जनआंदोलन के बाद तत्कालीन राष्ट्रपति होस्नी मुबारक को सत्ता से बाहर कर दिया गया था। इसके बाद देश में पहली बार चुनाव हो रहा है। इसके लिए 3 चरणों में मतदान हुए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें