विवादित लेखक सलमान रुश्दी मंगलवार को जयपुर साहित्य उत्सव को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे। उनका संबोधन शाम 3.45 से शुरू होगा।
राजस्थान पुलिस द्वारा उनकी जान के खतरे की सूचना देने पर नाराजगी जाहिर करते हुए लेखक सलमान रश्दी ने रविवार को ट्वीट किया था कि पुलिस ने जयपुर साहित्य उत्सव में शामिल होने की स्थिति में उनकी जान को खतरे के बारे में जो खुफिया जानकारी दी थी, वह उन्हें भारत आने से रोकने के लिए थी।
रुश्दी ने टि्वटर पर अपने गुस्से का इजहार करते हुए और भारतीय मीडिया में आई खबरों पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा, राजस्थान पुलिस ने उन्हें जयपुर से दूर रखने के लिए यह साजिश रची। हालांकि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उनके इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि जिन लोगों की जान पर खतरा होता है उनकी जिम्मेवारी राज्य सरकार की होती है और इसके लिए विशेष व्यवस्था करनी पड़ती है।
1 टिप्पणी:
india secuirty cannot so weak
एक टिप्पणी भेजें