रुश्दी जयपुर साहित्य उत्सव को संबोधित करेंगे. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 23 जनवरी 2012

रुश्दी जयपुर साहित्य उत्सव को संबोधित करेंगे.


विवादित लेखक सलमान रुश्दी मंगलवार को जयपुर साहित्य उत्सव को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे। उनका संबोधन शाम 3.45 से शुरू होगा। 

राजस्थान पुलिस द्वारा उनकी जान के खतरे की सूचना देने पर नाराजगी जाहिर करते हुए लेखक सलमान रश्दी ने रविवार को ट्वीट किया था कि पुलिस ने जयपुर साहित्य उत्सव में शामिल होने की स्थिति में उनकी जान को खतरे के बारे में जो खुफिया जानकारी दी थी, वह उन्हें भारत आने से रोकने के लिए थी। 

रुश्दी ने टि्वटर पर अपने गुस्से का इजहार करते हुए और भारतीय मीडिया में आई खबरों पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा, राजस्थान पुलिस ने उन्हें जयपुर से दूर रखने के लिए यह साजिश रची। हालांकि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उनके इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि जिन लोगों की जान पर खतरा होता है उनकी जिम्मेवारी राज्य सरकार की होती है और इसके लिए विशेष व्यवस्था करनी  पड़ती है।

1 टिप्पणी:

prashant sharma ने कहा…

india secuirty cannot so weak