सौ से ज्यादा पासपोर्टों सहित बैग जब्त. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 2 जनवरी 2012

सौ से ज्यादा पासपोर्टों सहित बैग जब्त.


राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने एक बैग जब्त किया है जिसमें कुछ भारतीयों के पासपोर्टों सहित 100 से ज्यादा पासपोर्ट थे। पुलिस ने सोमवार को बताया कि हालांकि उसने इसमें अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया है क्योंकि उसे अभी तक वे पासपोर्ट नहीं मिले हैं। 

पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह बैग दिसंबर के तीसरे सप्ताह के दौरान तुर्की एयरलाइंस के एक विमान से आया था और सीमा शुल्क अधिकारियों ने उसे जब्त कर लिया था। पुलिस सूत्रों ने कहा, 'उन्होंने बैग जब्त कर लिया और पाया कि उसमें काफी संख्या में पासपोर्ट रखे हुए हैं। उन्होंने दस दिन पहले हमें एक पत्र लिखा और हमें बैग जब्त होने के बारे में जानकारी दी। पासपोर्ट अभी तक हमारे हवाले नहीं किए गए हैं।' उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी छुट्टी पर हैं और हमें अभी तक वे पासपोर्ट मिले नहीं हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या पासपोर्ट संगठित गिरोह के हो सकते हैं, उन्होंने कहा कि वे इस बारे में कुछ कह नहीं सकते। 

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ''हमें यह पता लगाना होगा कि पासपोर्ट असली हैं या नकली और क्या उनके साथ कोई छेड़छाड़ तो नहीं की गई है। इसके बाद ही हम कुछ कह सकते हैं।' अधिकारी ने कहा कि पासपोर्ट मिलने के बाद वे इस बारे में जल्द ही मामला दर्ज करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: