बिहार के सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एक सरकारी बैंक की तिजोरी काटकर 45 लाख रुपये चोरी हो गए। पुलिस के अनुसार सोमवार को सुबह जब बैंक ऑफ इंडिया की टेकनिवास शाखा को खोला गया, तो तिजोरी को कटा हुआ पाया गया। इसमें से 45 लाख रुपये गायब थे। जिले के पुलिस अधीक्षक ए.के. सत्यार्थी ने सोमवार को बताया कि बैंक रविवार को बंद था इस कारण यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि चोरी रविवार को हुई है या शनिवार को। उन्होंने कहा कि इस शाखा में अधिक से अधिक सात से आठ लाख रुपये ही रखे जा सकते थे लेकिन 45 लाख रुपये कैसे थे, यह जांच का विषय है। कुमार के अनुसार इस बैंक में कोई सुरक्षाकर्मी भी नहीं है और न ही इतने बड़ी राशि होने की जानकारी पुलिस प्रशासन को दी गई। उन्होंने कहा कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
बिहार के रोहतास जिले के चुटिया थाना क्षेत्र में सोमवार तड़के पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर हो गए। रोहतास जिले के पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने बताया कि पुलिस ने सूचना मिलने पर अमौरा गांव में पिकनिक मना रहे प्रतिबंधित संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के कुछ सदस्यों को घेर लिया। पुलिस को देख नक्सलियों ने गोलीबारी प्रारम्भ कर दी। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में तीन नक्सली मारे गये जबकि अन्य भागने में सफल हो गए। उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई में विशेष कार्य बल और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने हिस्सा लिया। पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है। मृतकों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें