आज पेट्रोल की कीमत में इजाफा की सम्भावना - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 2 जनवरी 2012

आज पेट्रोल की कीमत में इजाफा की सम्भावना


तेल कंपनियों की बैठक में आज एक अहम फैसला हो सकता है। तेल कंपनियां आज तेल कीमतों में इजाफा कर सकती हैं। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में महंगा होता कच्चा तेल और डॉलर तेल कंपनियों का तेल निकाल रहा है। पिछले महीने 15/16 दिसंबर को हुई तेल कंपनियों की बैठक में पेट्रोल के दाम नहीं बढ़ाने का फैसला लिया गया था लेकिन इस बार माना जा रहा है कि कंपनिया दाम बढ़ा सकती हैं। 

पेट्रोल कंपनियां अपनी मर्जी से दाम नहीं बढ़ा सकती उन्हे इसके लिए सरकार से अनुमति लेनी पड़ती है लेकिन पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए सरकार तेल कीमते बढ़ाने से हाथ पीछे खींच सकती है। हांलाकि पिछले हफ्ते ही दिल्ली में सीएनजी कीमतों में 1.75 रुपए की वृद्धि की गई थी। जबकि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में यह वृद्धि 2 रुपए की थी।  इस हिसाब से दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 1.78 रुपए का इजाफा किया जा सकता है जो वैट और दूसरे टैक्स लगाकर 2.10 से 2.13 रुपए तक होगा।

तेल कंपनिया हर महीने की 1 और 16 तारीख को तेल मूल्यों की समीक्षा करती हैं और अंतर्राष्ट्रीय बाजार की कीमतों के हिसाब से उसे घटाती बढ़ाती हैं। नवंबर महीने में तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतें 2.22 घटाई थीं जबकि एक दिसंबर को भी 78 पैसे कम किए थे। सरकार ने पिछले साल जून में पेट्रोल कीमतों को तेल कंपनियों के हवाले कर दिया था लेकिन अब भी तेल कंपनियों को कीमतें बढ़ाने से पहले सरकार की अनुमति लेनी पड़ती है।

कोई टिप्पणी नहीं: