तेल कंपनियों की बैठक में आज एक अहम फैसला हो सकता है। तेल कंपनियां आज तेल कीमतों में इजाफा कर सकती हैं। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में महंगा होता कच्चा तेल और डॉलर तेल कंपनियों का तेल निकाल रहा है। पिछले महीने 15/16 दिसंबर को हुई तेल कंपनियों की बैठक में पेट्रोल के दाम नहीं बढ़ाने का फैसला लिया गया था लेकिन इस बार माना जा रहा है कि कंपनिया दाम बढ़ा सकती हैं।
पेट्रोल कंपनियां अपनी मर्जी से दाम नहीं बढ़ा सकती उन्हे इसके लिए सरकार से अनुमति लेनी पड़ती है लेकिन पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए सरकार तेल कीमते बढ़ाने से हाथ पीछे खींच सकती है। हांलाकि पिछले हफ्ते ही दिल्ली में सीएनजी कीमतों में 1.75 रुपए की वृद्धि की गई थी। जबकि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में यह वृद्धि 2 रुपए की थी। इस हिसाब से दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 1.78 रुपए का इजाफा किया जा सकता है जो वैट और दूसरे टैक्स लगाकर 2.10 से 2.13 रुपए तक होगा।
तेल कंपनिया हर महीने की 1 और 16 तारीख को तेल मूल्यों की समीक्षा करती हैं और अंतर्राष्ट्रीय बाजार की कीमतों के हिसाब से उसे घटाती बढ़ाती हैं। नवंबर महीने में तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतें 2.22 घटाई थीं जबकि एक दिसंबर को भी 78 पैसे कम किए थे। सरकार ने पिछले साल जून में पेट्रोल कीमतों को तेल कंपनियों के हवाले कर दिया था लेकिन अब भी तेल कंपनियों को कीमतें बढ़ाने से पहले सरकार की अनुमति लेनी पड़ती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें