अमेरिका कीएक संघीय ग्रैंड जूरी ने औपचारिक रूप से एक 21 साल के युवकपर अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा की हत्या का प्रयास करने के लिए आरोपित किया है। युवक पर पिछले साल व्हाइट हाउस पर फायरिंग करने का आरोप लगा था।
ऑस्कार रामिरो ओर्टेगा हेमंदेज़ पिछले साल 11 नवम्बर को हुए एक फायरिंग घटना में शामिल था। इस फायरिंग में व्हाइट हाउस के बाहरी खिडकियों में से एक खिड़की में गोली लगी थी।
डिस्ट्रिक्ट ऑफ़ कोलम्बिया की संघीय ग्रैंड जूरी ओर्टेगा हेर्नान्देज़ पर 17 काउंट का अभियोग चलाएगा । ओर्टेगा 16 नवम्बर से हिरासत में है। ओबामा पर हत्या के प्रयास के आरोप के अलावा ओर्टेगा पर संघीय अधिकारियों पर खतरनाक हथियारों से हमला करने,अमेरिका के सम्पति को नुकसानपंहुचाने और हथियार रखने के लिए भी आरोपित किया गया है।
ग्रैंड जूरी ने ओर्टेगा के खिलाफ डिस्ट्रिक्ट ऑफ़ कोलम्बिया के कानून का उल्लंघन करने के लिए भी आरोपित किया है। संघीय कानून के मुताबिक ओर्टेगा के खिलाफ दोष सिद्ध हो जाने की स्थिति में आजीवन कारावास की सजा हो सकती है।
सरकार के साक्ष्य के मुताबिक पिछले साल 11 नवम्बर को रात 9 बजे ओर्टेगा ने अपनी होंडा एकोर्ड कार को पश्चिम की तरफ कान्स्टटूशन एवेन्यू एनडब्ल्यू के 1600 ब्लाक की तरह ले गया। न्याय विभाग के बताया "उसने अपनी कार एल्लिप्स के प्रवेश द्वार के थोड़ा आगे रोका और व्हाइट हाउस पर कई चक्र गोलियां चलाईं"हालांकि इस फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ।"
एफबीआई जांचकर्ताओं ने व्हाइट हाउस बिल्डिंग की जांच करने के बाद बिल्डिंग के दक्षिण सिरे पर गोलियों के निशान की पुष्टि की। कई गोलियां और टुकड़े भी घटना स्थल पर पाए गए।
ऑस्कार रामिरो ओर्टेगा हेमंदेज़ पिछले साल 11 नवम्बर को हुए एक फायरिंग घटना में शामिल था। इस फायरिंग में व्हाइट हाउस के बाहरी खिडकियों में से एक खिड़की में गोली लगी थी।
डिस्ट्रिक्ट ऑफ़ कोलम्बिया की संघीय ग्रैंड जूरी ओर्टेगा हेर्नान्देज़ पर 17 काउंट का अभियोग चलाएगा । ओर्टेगा 16 नवम्बर से हिरासत में है। ओबामा पर हत्या के प्रयास के आरोप के अलावा ओर्टेगा पर संघीय अधिकारियों पर खतरनाक हथियारों से हमला करने,अमेरिका के सम्पति को नुकसानपंहुचाने और हथियार रखने के लिए भी आरोपित किया गया है।
ग्रैंड जूरी ने ओर्टेगा के खिलाफ डिस्ट्रिक्ट ऑफ़ कोलम्बिया के कानून का उल्लंघन करने के लिए भी आरोपित किया है। संघीय कानून के मुताबिक ओर्टेगा के खिलाफ दोष सिद्ध हो जाने की स्थिति में आजीवन कारावास की सजा हो सकती है।
सरकार के साक्ष्य के मुताबिक पिछले साल 11 नवम्बर को रात 9 बजे ओर्टेगा ने अपनी होंडा एकोर्ड कार को पश्चिम की तरफ कान्स्टटूशन एवेन्यू एनडब्ल्यू के 1600 ब्लाक की तरह ले गया। न्याय विभाग के बताया "उसने अपनी कार एल्लिप्स के प्रवेश द्वार के थोड़ा आगे रोका और व्हाइट हाउस पर कई चक्र गोलियां चलाईं"हालांकि इस फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ।"
एफबीआई जांचकर्ताओं ने व्हाइट हाउस बिल्डिंग की जांच करने के बाद बिल्डिंग के दक्षिण सिरे पर गोलियों के निशान की पुष्टि की। कई गोलियां और टुकड़े भी घटना स्थल पर पाए गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें