भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एआईपीएस फेयर प्ले 2011 अवॉर्ड के लिए चुने जाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेट बन गए हैं। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान अंपायर के आउट दिए जाने के बावजूद इयान बेल को वापस बुलाने के लिए यह अवॉर्ड दिया गया है।
इंटरनैशनल स्पोर्ट्स प्रेस असोसिएशन (एआईपीएस) की महासचिव रोसलिन मोरिस ने सिडनी में रविवार को धोनी को आधिकारिक तौर पर उनके चयन की जानकारी दी।
रोसलिन ने कहा, 'धोनी 13 जनवरी को ऑस्ट्रिया के इन्सब्रुक में एआईपीएस कांग्रेस के दौरान होने वाले अवॉर्ड समारोह में हिस्सा नहीं ले पाएगा। उन्हें मंगलवार को सिडनी में शेरेटन होटल में स्मारिका फलक सौंपी जाएगी।' एआईपीएस अध्यक्ष जियानी मर्लो चार अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग के 2012 टूर्नामेंट के उद्घाटन के दौरान धोनी को यह ट्रॉफी प्रदान करेंगे।
मर्लो ने कहा, 'फुटबॉल के बाद क्रिकेट दुनिया का दूसरा सबसे पसंदीदा खेल है। मैं उपमहाद्वीप और राष्ट्रमंडल देशों में क्रिकेट की भूमिका की प्रशंसा करता हूं। उम्मीद करता हूं कि क्रिकेटर को फेयर प्ले पुरस्कार देने से युवाओं को खेल को ईमानदारी के साथ खेलने और भ्रष्टाचार से दूर रहने में मदद मिलेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें