डीवीसी के तीन अधिकारियों के कार्यालय सील. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 11 जनवरी 2012

डीवीसी के तीन अधिकारियों के कार्यालय सील.


सीबीआई ने दामोदर वैली कोरपोरेशन बोकारो बिजली इकाई के साथ काम करने वाले तीन वरिष्ठ अधिकारियों के कार्यालय सील कर दिए हैं और उनमें से एक के बैंक खाते पर रोक लगा दी है। 

पुलिस अधीक्षक (सीबीआई-धनबाद) प्रमोद कुमार ने बुधवार को बताया कि सीबीआई के बीस अधिकारियों ने अलग-अलग समूहों में अधीक्षण अभियंता (ईंधन और कार्यकुशलता), बीडी साहू और कार्यपालक अभियंता रूद्र सेन और राजीव रंजन के आवास और कार्यालयों पर कल एक साथ छापे मारे और उनके कार्यालय सील कर दिए। उन्होंने बताया कि अधीक्षण अभियंता को लेकर सीबीआई अधिकारी बैंक गए और उनके खाते पर रोक लगा दी। ताप संयंत्र में कोयले की कमी के संदर्भ में कथित भ्रष्टाचार की शिकायतें मिलने पर इस सिलसिले में मामला दर्ज किए जाने के बाद तलाशी वारंट हासिल किए गए। प्रमोद कुमार ने बताया कि आगे जांच जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं: