सीबीआई ने दामोदर वैली कोरपोरेशन बोकारो बिजली इकाई के साथ काम करने वाले तीन वरिष्ठ अधिकारियों के कार्यालय सील कर दिए हैं और उनमें से एक के बैंक खाते पर रोक लगा दी है।
पुलिस अधीक्षक (सीबीआई-धनबाद) प्रमोद कुमार ने बुधवार को बताया कि सीबीआई के बीस अधिकारियों ने अलग-अलग समूहों में अधीक्षण अभियंता (ईंधन और कार्यकुशलता), बीडी साहू और कार्यपालक अभियंता रूद्र सेन और राजीव रंजन के आवास और कार्यालयों पर कल एक साथ छापे मारे और उनके कार्यालय सील कर दिए। उन्होंने बताया कि अधीक्षण अभियंता को लेकर सीबीआई अधिकारी बैंक गए और उनके खाते पर रोक लगा दी। ताप संयंत्र में कोयले की कमी के संदर्भ में कथित भ्रष्टाचार की शिकायतें मिलने पर इस सिलसिले में मामला दर्ज किए जाने के बाद तलाशी वारंट हासिल किए गए। प्रमोद कुमार ने बताया कि आगे जांच जारी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें