झारखंड के साहिबगंज में बुधवार तड़के ब्रह्मपुत्र मेल की एक मालगाड़ी से टक्कर हो गई। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 5 लोग गंभीर रूप से घायल भी बताए जा रहे हैं। ट्रेन में फंसे यात्रियों को निकालने के लिए बचाव कार्य शुरू कर दिया है।
हादसा साहिबगंज से 25 किलोमीटर दूर कर्णपुरा में हुआ। बुधवार तड़के ब्रह्मपुत्र मेल गुवाहाटी से दिल्ली आ रही थी। सुबह करीब 6 बजे उसकी मालगाड़ी को टक्कर हो गई।
स्टेशन मास्टर के. पी. सिंह ने इस हादसे में कुछ लोगों के मारे जाने की आशंका जताई है। उधर, हमारे सहयोगी चैनल टाइम्स नाउ के मुताबिक अभी तक 4 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। ट्रेन में फंसे लोगों को लाने के लिए साहिबगंज से दो राहत ट्रेनें रवाना की गई हैं। डीआरएम ने बताया कि हादसे में एक बोगी पटरी से उतर गई, जिसके सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। डीआरएम ने कहा कि इस हादसे की जांच की जाएगी, लेकिन पहली प्राथमिकता घायलों का उपचार करने की है।
अधिकारियों ने इस हादसे की वजह कोहरा बताया है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक ब्रह्मपुत्र मेल का ड्राइवर सिग्नल को नहीं देख पाया। उसने ट्रैक पर पहले से मौजूद मालगाड़ी को टक्कर मार दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें