उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दल एक-दूसरे को शह और मात देने में जुटे हुए हैं। इस बीच कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने शनिवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के घोषणा पत्र पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसे लोग जनता को मूर्ख नहीं बना सकते जिनके शासनकाल में अराजकता का माहौल रहा हो। इलाहाबाद के पास बारा में एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए राहुल ने कहा, "ऐसे लोग छात्रों को नि:शुल्क लैपटॉप देने का वादा कर मूर्ख नहीं बना सकते जिनके शासनकाल में अराजकता का माहौल रहा हो। यह वादा महज छलावा है।" राहुल ने कहा, "हम विपक्ष के इस आरोप से परेशान नहीं हैं कि हम नाटक कर रहे हैं। वे जिसे नाटक कह रहे हैं उसे हम दृढ़संकल्प के साथ कर रहे हैं।"
कांग्रेस महासचिव ने आरोप लगाया कि जब भी संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की सरकार ने आम आदमी से किए गए वादों को पूरा करने के लिए कदम उठाए तो राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने अजीब सवाल खड़ा कर दिया कि पैसे कहां से आएंगे और बसपा की मुखिया मायावती ने इसे नाटक कहकर खारिज कर दिया। सपा, बसपा और भाजपा की सरकारों पर जनता का धन लूटने का आरोप लगाते हुए राहुल ने कहा, "मैं अचंभित हूं कि इनमें से किसी एक दल के पास भी विकास का नजरिया नहीं है। ये सभी जाति और सम्प्रदाय के आधार पर समर्थन हासिल करते हैं और इन्होंने राजनीति को संकीर्ण एजेंडे तक सीमित कर दिया है।" राहुल ने कहा कि जब तक खेत जोतने वालों की भूख का समाधान नहीं होगा, तब तक वह अपना संघर्ष जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले 22 साल के दौरान सपा, बसपा और भाजपा की सरकारों ने जनता को लूटा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें