आतंकी संगठन लश्कर ए तैय्यबा पाक अधिकृत कश्मीर में महिला आतंकियों को आत्मधाती हमले के लिए तैयार कर रहा है. आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैय्यबा ने ढूंढ लिया है नया हथियार. सेना के सूत्रों के मुताबिक लश्कर ने अब महिला आतंकियों का सहारा लिया है.
सूत्रों के अनुसार लश्कर पाक अधिकृत कश्मीर में 21 महिला आतंकियों को भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए खास प्रशिक्षण दे रहा है. पाक अधिकृत कश्मीर के मुजफ्फराबाद में चल रहे इस ट्रेनिंग कैंप में महिलाओं के दल को दुख्तरीन ए लश्कर का नाम दिया गया है. दुख्तरीन ए कश्मीर को जम्मू-कश्मीर में सक्रिय किया जाएगा.
रिपोर्टों के अनुसार पाकिस्तान में चल रहे 42 आतंकी कैंपों में महिला आतंकियों की भी मौजूदगी के बारे में बताया गया था. माना जा रहा है कि इन महिला आतंकियों को उरी सेक्टर से घुसाया कराया जा सकता है. सूत्रों के मुताबिक महिला आतंकियों को तैयार करने के पीछे मुंबई हमले की साजिश रचने के मास्टरमाइंड जकीउर्ररहमान लखवी का हाथ हो सकता है. सुरक्षाबलों की मुस्तैदी की वजह से हाल के दिनों में लश्कर के कई आतंकी मुठभेड़ में मारे गए हैं. इस तरह के मुठभेड़ से तिलमिलाया लश्कर स्थानीय युवकों को भी अपने ग्रुप में शामिल करने के लिए उकसा रहा है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें