बिहार के नालंदा जिले की जेल में बुधवार तड़के मारे गए छापे में कैदियों के वार्ड से कई मोबाइल फोन, चाकू, नगद राशि समेत नशीले पदार्थ बरामद किए गए। जेल से
पुलिस के अनुसार जिलाधिकारी के नेतृत्व में तड़के की गई इस कार्रवाई में छह मोबाइल फोन, चार मोबाइल सिम कार्ड, 1000 रुपये, चाकू, शराब और गांजा बरामद किया गया।
जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि लगातार सूचना मिल रही थी कि कैदी जेल से फोनकर आपराधिक मामलों को अंजाम दे रहे हैं, जिसके मद्देनजर यह कार्रवाई की गई। जिलाधिकारी ने बताया कि इस बात की जांच कराई जा रही है कि आखिर मोबाइल फोन और आपत्तिजनक सामान जेल के अंदर कैसे पहुंचा? उल्लेखनीय है कि नालंदा जेल में कई नक्सली और इनामी अपराधी बंद हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें