जेल से मोबाइल फोन,नशीले पदार्थ बरामद. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 11 जनवरी 2012

जेल से मोबाइल फोन,नशीले पदार्थ बरामद.


बिहार के नालंदा जिले की जेल में बुधवार तड़के मारे गए छापे में कैदियों के वार्ड से कई मोबाइल फोन, चाकू, नगद राशि समेत नशीले पदार्थ बरामद किए गए। जेल से 

पुलिस के अनुसार जिलाधिकारी के नेतृत्व में तड़के की गई इस कार्रवाई में छह मोबाइल फोन, चार मोबाइल सिम कार्ड, 1000 रुपये, चाकू, शराब और गांजा बरामद किया गया।

जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि लगातार सूचना मिल रही थी कि कैदी जेल से फोनकर आपराधिक मामलों को अंजाम दे रहे हैं, जिसके मद्देनजर यह कार्रवाई की गई। जिलाधिकारी ने बताया कि इस बात की जांच कराई जा रही है कि आखिर मोबाइल फोन और आपत्तिजनक सामान जेल के अंदर कैसे पहुंचा? उल्लेखनीय है कि नालंदा जेल में कई नक्सली और इनामी अपराधी बंद हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं: