पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने निर्वाचन आयोग से अपील की है कि वह राज्य में अपने अधिकारियों को संवैधानिक दायित्वों के मानदंड के भीतर कार्रवाई करने के लिए कहे। बादल की इस अपील पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्य निर्वाचन आयुक्त एस.वाई. कुरैशी ने कहा कि वह इस मसले पर अपने विचार रखते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखेंगे। निर्वाचन आयोग को पिछले सप्ताह कड़े शब्दों में लिखे पत्र में बादल ने कहा, "पंजाब के निर्वाचन अधिकारियों को आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन कराना अपना प्राथमिक उद्देश्य समझना चाहिए। किसी को उनके संवैधानिक दायित्व में दखलंदाजी नहीं करनी चाहिए।"
उन्होंने कहा, "एक स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए चुनाव आचार संहिता को प्रभावी बनाने और पूरे राज्य को प्रशासनिक गतिहीनता के कगार पर लाने में अंतर है। मैं निर्वाचन आयुक्त से अपील करता हूं कि वह इस महत्वपूर्ण अंतर का सम्मान करने के लिए अपने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी करें।" इस बीच, नई दिल्ली में कुरैशी ने कहा, "हम मुख्यमंत्री को पत्र लिखेंगे और उन्हें अपने विचारों से अवगत कारएंगे।"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें