बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से ज्यादा संपत्ति उनके पुत्र निशांत के पास है। यह खुलासा बिहार के मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगियों द्वारा सोमवार को अपनी-अपनी संपत्ति का ब्योरा सार्वजनिक करने के बाद हुआ।
घोषणा के मुताबिक राज्य के शिक्षा मंत्री पी़ क़े शाही मंत्रिमंडल के सबसे धनवान सदस्य हैं, जबकि सबसे कम संपत्ति के मालिक श्रम संसाधन मंत्री जनार्दन सिंह सिग्रीवाल हैं।
मुख्यमंत्री ने वर्ष 2010-11 के आयकर रिटर्न में जहां एक लाख 62 हजार 193 रुपये का आय दिखाया है वहीं उनके पुत्र निशांत को 2,50,410 रुपये का आय हुआ। मुख्यमंत्री के पास तीन बैंकों के खाते में करीब 38,000 रुपये हैं, वहीं निशांत के बैंक खाते में 46 लाख रुपये जमा हैं। आभूषण में भी निशांत आगे नजर आ रहे हैं। नीतीश जहां करीब 52 हजार रुपये के आभूषण के मालिक हैं, वहीं उनके पुत्र के पास 11 लाख रुपये से ज्यादा के गहने हैं।
नीतीश के पास करीब छह लाख 15 हजार रुपये की और उनके बेटे के पास 73 लाख 60 हजार रुपये की चल संपत्ति है। अचल संपत्ति के मामले में भी निशांत अपने पिता से आगे हैं। निशांत के नाम करीब 42 लाख 69 हजार रुपये की अचल संपत्ति है, जबकि नीतीश के पास कुल 40 लाख रुपये की अचल संपत्ति है।
दरअसल, निशांत के नाम नीतीश की अधिकत्तर पैतृक संपत्ति के अलावा उनकी मां से प्राप्त संपत्ति है। निशांत की मां एक शिक्षिका थी जिनका निधन हो चुका है।
मुख्यमंत्री ने खुद और मंत्रिमंडल के सदस्यों के अपनी-अपनी संपत्ति का ब्योरा सार्वजनिक करने का वादा किया था। पिछले वर्ष भी इसी समय मंत्रियों ने अपनी-अपनी संपत्तियों के ब्योरा सार्वजनिक किए थे। पिछले वर्ष की तुलना में सभी मंत्रियों के चल और अचल संपत्ति में वृद्धि हुई है। मंत्रियों ने पत्नी और बच्चों के नाम की चल व अचल संपत्ति का ब्योरा सार्वजनिक किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें