मूर्तियों की चोरी का सिलसिला जारी. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 3 जनवरी 2012

मूर्तियों की चोरी का सिलसिला जारी.


बिहार के वैशाली जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के एक प्राचीन मंदिर से सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने पुजारी और चौकीदार को बंधक बनाकर मंदिर में रखे कीमती अष्टधातु की चार मूर्तियों को लेकर फरार हो गए। 

भगवानपुर के थाना प्रभारी जेके प्रसाद ने मंगलवार को बताया कि प्रतापगढ़ गांव स्थित राघो मंदिर में रात को अज्ञात चार चोर पहंचे और हथियारों के बल पर पुजारी और चौकीदार को बंधक बनाकर वहां स्थापित प्राचीन और कीमती अष्टधातु की चार मूर्तियां लेकर फरार हो गये।

 थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले की प्राथमिकी थाने में दर्ज करा दी गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। चोरों को पकड़ने के लिए खोजी कुत्तों के दल को बुलाया गया है। उल्लेखनीय है कि पिछले दो महीने के दौरान राज्य में करीब 15 से ज्यादा मंदिरों में चोरों ने धावा बोलकर 50 से ज्यादा अष्टधातु की प्रतिमाओं की चोरी की है।

कोई टिप्पणी नहीं: