बिहार के वैशाली जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के एक प्राचीन मंदिर से सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने पुजारी और चौकीदार को बंधक बनाकर मंदिर में रखे कीमती अष्टधातु की चार मूर्तियों को लेकर फरार हो गए।
भगवानपुर के थाना प्रभारी जेके प्रसाद ने मंगलवार को बताया कि प्रतापगढ़ गांव स्थित राघो मंदिर में रात को अज्ञात चार चोर पहंचे और हथियारों के बल पर पुजारी और चौकीदार को बंधक बनाकर वहां स्थापित प्राचीन और कीमती अष्टधातु की चार मूर्तियां लेकर फरार हो गये।
थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले की प्राथमिकी थाने में दर्ज करा दी गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। चोरों को पकड़ने के लिए खोजी कुत्तों के दल को बुलाया गया है। उल्लेखनीय है कि पिछले दो महीने के दौरान राज्य में करीब 15 से ज्यादा मंदिरों में चोरों ने धावा बोलकर 50 से ज्यादा अष्टधातु की प्रतिमाओं की चोरी की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें